ग्राम समाचार, चांदन। आज भारतीय संविधान के निर्माता अद्भुत समाज सुधारक वंचितों व शोषित के उत्थान हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 64 वी स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार के साथ बिहार दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रोशन, शिक्षिका बसंती देवी ने चांदन प्रखंड के मथुरा मोड़ अंबेडकर चौराहे पर स्थित श्रद्धेय बाबा साहेब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि व नमन किया।
साथ में टोला सेवक नंद लाल दास, राजेश दास, गुलाब दास, उमेश दास, देवराज दास, मंटू पासवान, टुनटुन पासवान, गुलाब दास, वचनदेव यादव, भूदेव दास, धनेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, सुधीर तथा घनश्याम आदि मौजूद थे।
यह आयोजन आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा, कड़वा मरण, नारायणडिह, मथुरा मोड़ पर किया गया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें