Chandan News: गैंग रेप आरोपी हुआ गिरफ्तार, बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने लिया संज्ञान

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी अंतर्गत ग्राम चांदमारी पंचायत चंदवारी थाना चांदन निवासी रंजीत सिंह के तृतीय पुत्री रीता कुमारी 9 दिसंबर 2020 को ऑटो द्वारा घर से जबरदस्ती (१)अरविंद यादव उर्फ विजय -अजय ग्राम बरोंधिया, थाना सिमुलतला जिला जमुई निवासी ने ऑटो चालक (२)आरिफ अंसारी पिता असगर अंसारी ग्राम सियाटांड़ थाना सिमुलतला  (३)मंटू यादव पिता चतुर यादव ग्राम गौरीअंबा थाना चांदन पंचायत कुसुम जोरी एवं (४)रवि ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर ग्राम सियाटांड़ थाना सिमुलतला निवासी ने घर में खाना बना रही रीता कुमारी को जबरदस्ती ऑटो पर बैठा कर गोवरदाहा मोड़ तक ले गए।  इसके बाद घात लगाए बैठे रवि ठाकुर ने स्कॉर्पियो द्वारा चारों अभियुक्त मिलकर सामूहिक बलात्कार करते हुए देवघर ले गए थे।



 नाबालिक लड़की की बयान पर पता चला कि इन चारों अभियुक्तों ने मुझे बेसुध अवस्था में नग्न कर बारी - बारी से बलात्कार किया और मुझे स्कॉर्पियो से देवघर ले जाया गया। जहां मुख्य आरोपी अरविंद यादव ने मेरे माथे पर शादी कर लेंगे कह कर सिंदूर डाल दिया और दुसरे दिन बेसुध अवस्था में वापस खरना ग्राम के नजदीक छोड़कर चारों अभियुक्त फरार हो गए थे। जिसके बाद नाबालिक लड़की की परिजनों ने उपचार कराते हुए 13 दिसंबर को आनंदपुर ओपी में मामला दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए आनंदपुर पुलिस ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, बीते रात्रि दिनांक 15 दिसंबर को बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह एवं आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार तथा चंद्र मंडी (जमुई)थाना अध्यक्ष के द्वारा सघन छापामारी करते हुए चारों अभियुक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर हिरासत में लेते हुए बांका जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त रवि ठाकुर चंद्र मंडी थाना अंतर्गत घुटवे गांव मैं रह रहे बहन के घर से आनंदपुर पुलिस एवं दल बल के साथ गिरफ्तार किया एवं अन्य तीनों आरोपियों को अपने अपने घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।  इधर लड़की का बयान पर 161- 164 के तहत बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता एवं महिला थाना अध्यक्ष भवानी कुमारी के द्वारा सघन पूछताछ करते हुए, सत्यापन करते हुए नाबालिक रीता कुमारी को पुलिस अभिरक्षा में महिला थाना बांका भेज दिया  गया तथा इस वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो चालक के साथ ऑटो को बरामद करते हुए आनंदपुर ओपी लाया गया। इस वरदात को अनुसंधान करते, स०अ०नी० राम ईश्वर सिंह ने बताया कि, अनुसंधान में सत्यता पाने से चारों अभियुक्त को बांका जेल भेज दिया गया। जिसकी कार्रवाई चल रही है।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति