ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज चांदन प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन में आशा फैसिलिटेटर के साथ एक बैठक कराई गई एवं आशा कार्यकर्ताओं को भुगतान संबंधित के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमें मुख्य रूप से चांदन अस्पताल की आशा मैनेजर (बीसीएम) आफताब अंसारी ने बताया कि अश्विन पोर्टल के द्वारा आप सभी आशा कार्यकर्ताओं को भुगतान किया जाएगा। सभी आशा कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर (अश्विन बिहार पोर्टल) डाउनलोड करते हुए अपना उधर आईडी के साथ संलग्न कर आपके क्षेत्रीय कार्य 42 प्रकार से ज्यादा अपलोड है। कार्य के अनुसार सबमिट करते हुए, अपने क्षेत्र के ए एन एम दीदी को फारवर्ड करते हुए अनुशंसा कराना अनिवार्य है।
एएनएम की अनुशंसा स्वीकृत करने पर आप आशा कार्यकर्ताओं को राशि भुगतान किया जाएगा। तथा केयर इंडिया की दीपमाला कुमारी ने आशा दीदी के मोबाइल पर अश्विन पोर्टल डाउनलोड कराते हुए, विस्तार पूर्वक समझाने का काम किये एवं बीसीएम अफताब अंसारी ने विटामिन ए की खुराक चलने वाली अभियान के तहत 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक क्षेत्र के बच्चे को खुराक पिलाने का भी ट्रेनिंग विस्तारपूर्वक समझाया जो 1 वर्ष में दो बार पिलाई जाती है। बताया गया कि, 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को 1ml एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष तक बच्चों को 2ml खुराक देने की बात कहते हुए, खुराक पिलाया के बच्चों का पहले सीट भरकर अस्पताल को देना है। बीसीएम अल्ताफ अंसारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को लंबित पड़े भुगतान के संबंधित अपने अपने दावा प्रपत्र जमा करने को भी कहा गया। अंत में यह भी बताये कि, विश्व में कोरोना संक्रमण बीमारी जोरो से फैल रही है, बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना जरूरी है। स्वास्थ्य प्रभारी एके सिन्हा ने बताया की चांदन प्रखंड क्षेत्र में बराबर एंटीजन के द्वारा कोरोना टेस्ट की जा रही है जिससे जांच क्रम में 1-2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
इस कारण हमारी चांदन से प्रतिदिन 175 व्यक्तियों को कोरोना टेस्ट एंटीजन किट द्वारा किया जा रहा है एवं आशा कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया की, कोरोना संक्रमण के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहने के कारण अपने अपने क्षेत्र में कोरोना टीम के द्वारा बूथ कैपचरिंग करते हुए एंटीजन किट से गांव - ग्राम के सभी व्यक्तियों को जांच कराना अनिवार्य है। *प्रशिक्षण में उपस्थित* आशा मैनेजर (बीसीएम) आफताब अंसारी केयर इंडिया की दीपमाला कुमारी साथ में डॉक्टर भोलानाथ गोराई एवं आशा कार्यकर्ताओं प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी, मीना कुमारी गायत्री कुमारी फैसिलिटेटर अंजू कुमारी ममता झा, नीता सोरेन, शक्ली देवी, रीना कुमारी, रानी कुमारी, सुनीता कुमारी, मंती देवी, गीतांजलि कुमारी वगैरह इत्यादि ने ट्रेनिंग में भाग लिए।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें