ग्राम समाचार, चांदन,बांका। जिंदल पैंथर टीएमटी प्रायोजित स्वर्गीय बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें दिन आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में उत्तरी कस्बा वसीला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर अंकित के 46 रनों की मदद से 189 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बोड़ा सुईया की टीम 15 ओवर में 159 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच अंकित हुए।
दूसरे मैच में धनुबसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मैन ऑफ द मैच सद्दाम ने 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिणी कस्बा वसीला की टीम 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन ही बना पाए।
टूर्नामेंट के संयोजक प्रमुख रवीश कुमार,मुख्य आयोजक ओम प्रकाश बरनवाल तथा आज के मुख्य अतिथि रजत सिन्हा, पंकज पांडे, गौतम दुबे, बैजनाथ यादव उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन तिवारी एवं मां दुर्गा मोबाइल के नीरज बर्नवाल द्वारा दिया गया।
कमेंट्री के लिए विक्की मंडल, रंजन बरनवाल, वसीम और अभिनव तिवारी ने अच्छी भूमिका निभाई।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें