ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन लहावन मुख्यमार्ग स्थित गोपडीह मोड़ के समीप बाईक के धक्के से बिरनियां पंचायत के गोपडीह गांव के श्याम देव दास पिता किसुन दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया।जहां डॉ०भोलानाथ ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर के लिए देवघर रेफर कर दिया।घटना के संबंध जख्मी युवक ने बताया कि मैं चांदन से खरिदारी कर घर लौटने के क्रम में गोपडीह मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अपाची वाईक सवारी ने जोरदार ठोकर मारकर चांदन की ओर भाग गया। जो राहगीरों की मदद परिजनों ने मुझे उपचार हेतु अस्पताल लाया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें