ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त समाचार के अनुसार चांदन प्रखंड के लालपुर वन समिति का गठन किया गया था, जिसमें आज प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में निर्धारित समय 10:00 बजे से मतदान आरंभ हुआ। जिसमें 5 कैंडिडेट शामिल हुए थे। मतदान आरंभ होते ही मतदाताओं की काफी संख्या में भीड़ जुटने शुरू हो गई। इधर पांचो कैंडिडेटों ने मतदाताओं को अपने अपने चुनाव चिन्ह (१) दीपन यादव का चुनाव चिन्ह आम पता, (२) मंटू पासवान (गिट्टी) (३) दुबे किस्कू (कागज का टुकड़ा) (४) संतोष मरंडी (लकड़ी का टुकड़ा) (५) छोटेलाल हेंब्रम (अरकशी पत्ता) लेकर अपने अपने मतदाताओं को रिझाने एवं वोट देने की अपील करते देखा गया।
वहीं मतदान कर्मी वनपाल मदन गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वनरक्षी राहुल कुमार, रामकृष्ण प्रियदर्शी, एवं महिला वनरक्षी सुप्रिया कुमारी, बबीता कुमारी के द्वारा मतदान कराए जा रहे था। मतदान स्थल पर उत्तरी बारने मुखिया पप्पू दास, सरपंच हरीश ठाकुर, भैरोगंज के समाजसेवी छोटेलाल भगत, हेमराज यादव, संतोष बरनवाल, पूर्व मुखिया अशरफी यादव, वगैरह के साथ-साथ हजारों मतदाता उपस्थित दिखे, जहां भीड़ को काबू ना कर पाते हुए, वनपाल मदन मोहन प्रसाद सिंह ने बीच में ही चुनाव स्थगित कर अगले आदेश तक कर दिया गया। उन्होंने बताएं की हमें प्रशासन की कमी देखी गई, हम लोगों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत नहीं कराने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। जबकि मतदान 50 परसेंट हो चुका था, इस तरह की बीच में मतदान रोक कर रद्द कर देने पर, गुस्साए मतदाताओं ने मतदान बॉक्स को बाहर फेंक कर चल दिए। साथ में वनरक्षी भी मतदान स्थल से निकल गए। जिससे भैरोगंज बाजार स्थित चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बन गया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें