ग्राम समाचार, चांदन। जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत तेलिया मारण में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय पुलिस जवानों के साथ तस्कर नानूराम टूडू को ससुराल तेलिया मारण, मुख्य निवासी झारखंड के मोहनपुर थाना अंतर्गत पोस्ताबार निवासी को शराब के साथ शराब बनाने का सामान के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर को कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेज दिया गया। सुबह शनिवार समय लगभग 2:00 बजे तेलिया मारण के आदिवासी समाज के पुरुष महिलाएं तीर धनुष, कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से लैस चानन थाना के मुख्य गेट पर उग्र प्रदर्शन करने लगी एवं प्रदर्शन करते हुए आरोपी तस्कर को छुड़ाने की बात करने लगी। स्थिति गंभीर देखते हुए, चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय ने बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को अवगत कराते हुए पुलिस बल का प्रयोग किया। मौके पर आए एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह ने उग्र आदिवासी महिलाओं को समझाया। चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर राय एवं बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने उग्र महिलाओं को धरना प्रदर्शन स्थल से हटाया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें