ग्राम समाचार, चांदन,बांका। टॉस जीतकर असुढा की टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी कसवा वसीला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए । पंकज कुमार ने 40 गेंद खेलकर 63 रन बनाए। जिसमें 9 चौके एवं 3 छक्के शामिल थे ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी असुढा की टीम 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । उत्तरी कसवा वसीला के कलाम अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए शानदार 4 विकेट लिए । पंकज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके । उत्तरी कसवा वसीला के पंकज को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला । मौके पर उत्तरी कसवा वसीला के मुखिया मौलाना अब्बास अंसारी , रवि प्रकाश , ओम प्रकाश वर्णवाल , अशोक , गौतम दुबे , मुखिया छौटन मंडल आदि मौजूद थे । कॉमेंट्री वसीम शेख , निर्णायक मिलन एवं शरीफ थे ।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें