ग्राम समाचार, चांदन, बांका।प्राप्त सूचना के अनुसार आनंदपुर ओपी क्षेत्र सिद्धूडीह गांव के समीप चांदन भैरोगंज मुख्य सड़क पर भैरोगंज बाजार से कोचिंग पढ़कर अपने घर जा रही छात्रा गुड़िया कुमारी व भाई आशीष कुमार, 8 वर्ष ,पिता -बैजू यादव, ग्राम मंजिली दक्षिणी बार ने पंचायत निवासी को बाइक सवारी नवीन कुमार यादव पिता रघुनंदन यादव देवघर झारखंड निवासी ने छात्रा की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया।
बाइक की टक्कर से साइकिल सवारी छात्रा गुड़िया कुमारी एवं उसके भाई आशीष कुमार दूर तक फैका गए। इस क्रम में छात्रा के साथ-साथ बाइक सवार नवीन कुमार यादव भी घायल हो गया।
मौके पर उपस्थित छात्रा की सहेली के द्वारा अपने अध्यापक को सूचना देते हुए परिजनों द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार भैरोगंज में कराया गया इधर छात्रा की गंभीर अवस्था को देखते हुए परिजनों ने उपचार हेतु देवघर कुंडा मोड़ ले गये। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का दोनों पक्ष की शिकवा शिकायत थाने में नहीं दिया गया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें