ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार सोमवार को बेलहर विधायक मनोज यादव के द्वारा चांदन प्रखण्ड सह् अंचल कार्यालय सहित प्रखंड परिसर स्थित कई कार्यालय के औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें प्रखंड ,अंचल, एफ सी आई कार्यालय में जा जा कर निरीक्षण किए जहां प्रखंड कार्यालय भी गए जहां चांदन बीडीओ दुर्गाशंकर के साथ अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य व एजीएम को उपस्थित पाऐ। साथ ही बाल विकास परियोजना, बीआरसी एवं बी सी ओ का कार्यालय भी पहुंचें। जहाँ पर तीनो ही पदधिकारी वि सी ओ राजीव रंजन सहित कार्यालय से अनुपस्थित पाए। इसके बाद एफसीआई गोदाम गए और खद्धान संबंध में पूछताछ किए।
इस संबंध में एजीएम ने बताया अनाज का उठाव नही हो रहा था। उनसे स्टॉक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी दी! साथ ही स्टॉक पंजी की मांग किया गया! इसबारे में उन्होंने बताया कि, आज अनाज का उठाव नही था, इस लिए भंडार पंजी मेरे आवास पर है। इसी क्रम में मनरेगा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जहाँ मनरेगा पदाधिकारी उपस्थित नही पाया गया। इसके बाद आपूर्ति कार्यालय का निरक्षण करने गए निरीक्षण के दौरान आपूर्ति पदाधिकारी भी अनुपस्थित पाये गये। इसके बाद बेलहर विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन पहुंचे। जहां इस कोरोना कॉल के समय पर मात्र एक आयुष चिकित्सक डॉक्टर भोलानाथ गोराई के अलावा दो एएनएम दीदी को उपस्थित पाए गए। जिसे देखकर विधायक काफी नाराज दिखे। विधायक द्वारा रोस्टर जांच के दौरान पता चला की चांदन अस्पताल में कुल 11 चिकित्सक की पदस्थापन है।
जिसमें मात्र एक उपस्थिति? इस कोरोना काल के संकट की घड़ी में भी प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डॉक्टर एके सिन्हा भी अस्पताल में उपस्थित नही दिखाई पड़े। साथ ही उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया जहाँ पर मरीजों पेसेंट से भी पूछताछ कर खाना और दवा की जानकारी लिये। एवं मरीजों को रहने वाले बेड पर बेडसीट नही दिखा। वहीं एक मरीज द्वारा शिकायत किया गया कि, यहाँ पर डिलीवरी होने के बाद चिट्ठा कटाने से लेकर प्रसव कराने तक अवैध रुपैया उगाही किया जाता है। मरीज के परिजन ने यह भी बताया कि मुझसे 1,300/00 रुपये एक एएनएम नर्स ने प्रसव कराने के नाम पर जबर्दस्ती पैसा ले लिया गया। इस तरह की शिकायत सुनने के बाद विधायक द्वारा इसकी सूचना बांका सिबिल सर्जन को भी दिया गया, साथ ही प्रखण्ड कार्यालय परिसर के अंदर ही नव निर्मित गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर को निर्देश दिया गया कि, इस भवन में जो मार्बल और लकड़ी का कार्य किया गया है। इसकी गुणवत्ता को जांच कर हमें रिपोर्ट बनाकर अति शीघ्र भेजने को कहा गया।साथ ही बीडीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि, प्रखण्ड
कार्यालय परिसर के अंदर काफी जगह जगह पर गंदगी का अंबार पसरा है, इसे अति शीघ्र साफ सफैया कराया जाय जिससे ब्लॉक परिसर में आने वाले व्यक्तियों को संक्रमण से बचा जाए। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड के पदाधिकारियों के लिए, जो पूर्व में बना आवास है जर्जर हो गया है इसका भी निर्माण करने के साथ ही केम्पस का चारदीवारी करने की बात कही गई। विधायक जी की उपस्थिति में दर्जनों आम जनता ने प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों द्वारा मनमानी कि भी शिकायत की गई। जिसे सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि, जल्द से जल्द जनता की समस्या को निपटाया जाय ।एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा में जनता के लिए ही हूँ। जनता के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। पहले जो होता आया है, वह मेरे समय में नही चलेगा। मैं जनता के लिये हूँ। जनता ही मेरा सबकुछ है। मैं विधायक बनकर नहीं आया हूं बेलहर विधानसभा क्षेत्र के बेटा बन कर आया हूं।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवादाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें