ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन प्रखंड के भैरोगंज बाजार में ठंड के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 4 दिनों से ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि रोजमर्रा डीहारी मजदूरी एवं मोटीया ठेला चालकों को इस ठंड में अपना परिवार चलाना आफत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, भैरोगंज की ठेला चालक भूखल यादव, भीम यादव, रूपण दास वगैरह ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड के कारण हम लोगों को कमाई में क्षति हो रही है। सुबह से लेकर शाम तक ठंड का प्रकोप बढ़ जाने के कारण मजदूरी करने मैं भारी कठिनाई हो रही है। ठंड लगने के कारण हम लोग चौक चौराहे पर किसी तरह अलाव आग का व्यवस्था कर आग ताप ने का काम कर रहे हैं। यदि प्रशासन या स्थानीय मुखियाजी के द्वारा इस ठंड के समय में सरकारी राहत कोष से आग तापने हेतु अलाव की व्यवस्था कर देते तो हम गरीबों की राहत हो जाती। लेकिन हम गरीबों का सुनने वाले कोई नहीं है, हम बूढ़े बुजुर्ग इस ठंड में बाहर निकल कर किसी तरह मेहनत मजदूरी करते हुए खुद से व्यवस्था कर आग ताप रहे हैं, जो हमारे साथ मौजूद भैरोगंज बाजार के समाजसेवी छोटे लाल भगत, सीएसपी संचालक संतोष बरनवाल, दिलीप बरनवाल, राहुल गुप्ता, गणेश दास, कैलाश दास, रोशन गुप्ता, वगैरह ने भैरोगंज चौक पर लकड़ी चुनकर आग ताप रहे हैं।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें