ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के एक व्यक्ति की बाइक शुक्रवार को दुमका डॉक्टर लुईस मराण्डी के आवास के बाहर से चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ मिस्त्री दुमका पूर्व मंत्री द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भोज का आयोजन में शामिल होने गया हुआ था। बाहर में बाइक शाइन एसपी गाड़ी संख्या- जेएच शून्य चार एस 9899 का हेंडिल लॉक कर अंदर गया। इसी बीच चोरों ने गाड़ी का लॉक तोड़ कर हाथ साफ कर लिया। दोबारा जब गाड़ी के पास आया तो गाड़ी उस स्थान से गायब थी। गाड़ी के डिक्की में पासबुक, जमीन का पर्चा व अन्य जरूरी कागजात रखा था। उन्होंने दुमका स्थित मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर गाड़ी की खोजबीन करने व चोरों को चिह्नित करने हेतु आवेदन दिया है।
केसरीनाथ,ग्राम समाचार,दुमका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें