ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा काॅलेज इग्नू केन्द्र समन्वयक विवेकानंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू द्वारा जनवरी 2021 शैक्षणिक सत्र के लिए पुनः पंजिकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र/छात्रा जिन्होंने जनवरी 2020 शैक्षणिक सत्र में BAG, BA, BCOM, BDP, एवं MA कार्यक्रम में नामांकन लिया था उन्हें पुनः पंजिकरण कराना अनिवार्य है। पुनः पंजिकरण इग्नू के वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पुनः पंजिकरण की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2020 से प्रारंभ हो गई है तथा अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक है। परीक्षा फार्म एवं सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार दिसंबर 2020 में होने वाली परीक्षा अब फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें