ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59048 करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री एवं सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्रालय के मंत्री थावर चंद्र गहलोत को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आलोक पासवान ने आभार व्यक्त किया| प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि 1944 ई० से शुरू हुई छात्रवृत्ति योजना के आने बाद अबतक 60 लाख छात्रों को सालाना छात्रवृत्ति मिलती थी । पर अब इस योजना से आने के बाद अब 1 करोड़ 36 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा । यह केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से चलने वाली योजना है । इसके तहत 60% केंद्र की सरकार को छत्रवृत्ति वाहन करना है । इस योजना के आने से वैसे गरीब परिवार केबच्चे लाभ लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जो आर्थिक अभाव में मैट्रिक के बाद शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे ।
योजना के मुख्य बिन्दु :-
1. छात्रवृत्ति में फूल ट्यूशन फीस , मासिक मेंटेनेंस का भत्ता ,
2. अगले 5 साल में 4 करोड़ से अधिक एससी छात्रों को होगा फायदा ,
3. इस योजना को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा ,
4. अनुसूचित जातियों के सबसे गरीब छात्रों तक पहुँच को प्राथमिकता दी जाएगी,
5. 5 वर्षों में राष्ट्रीय औसत का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें