ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तर पर सभी संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि 29 दिसंबर, 2020 को रांची में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के साथ साथ जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी संबंधित विभागों द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को परिपूर्ण कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि 29 दिसंबर, 2020 को राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चयनित 20 लाभुकों को आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रांची भेजा जाएगा । साथ ही साथ जिला स्तर पर भी व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा नए योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा एवं स्थानीय श्रमिकों/युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उपायुक्त महोदय के द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों को कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने, सभी विभागों के साथ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करना, वैसी योजनाएं जिनका शिलान्यास/उद्घाटन अथवा लॉन्च किया जाना है उसके प्रगति को सुनियोजित तरीके से मॉनिटर करना, हेतु सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करना तथा समुचित प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया
उपायुक्त ने पीएमईजीपी/ सीएमईजीपी/ पीएमएवाई ग्रामीण/पीएमएवाई अर्बन/ जेएसएलपीएस के सभी संबंधित योजना के संबंध मे संबंधित विभाग को निदेश दिया कि योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी संबंधित योजनाओं का समुचित कार्य प्रारूप तैयार करें, ताकि कार्यक्रमों का सफल कार्यान्वयन संपन्न कराया जा सकें। साथ ही सभी योग्य लाभुकों का आंकड़ा तैयार करना सुनिश्चित करें जिसे लाभान्वित किया जाना है। उपायुक्त महोदय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी क्रियाशील योजनाओं में बढ़ोतरी सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय श्रमिकों एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। सभी संबंधित विभागों के द्वारा योजना के सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रारूप तैयार किया जा रहा है। ताकि सुनियोजित तरीके से योजनाओं की संख्या में बढ़ोतरी सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराने की पहल करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन मिल सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोविड -19 के दौरान जिसका शिलान्यास नहीं हुआ है। वैसे योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। जिला खनन पदाधिकारी मेघवाल टू डू को निर्देश दिए गए कि वैसे लाभुकों को जिनको जिले के द्वारा चयनित किया गया है उन्हें अपनी देखरेख में पहचान पत्र के साथ कार्यक्रम में शामिल कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग, शिलान्यास परिसंपत्तियों का वितरण, नियुक्ति पत्र की सूची, संबंधित अधिकारियों के द्वारा जांच की जाए। जिला सूचना पदाधिकारी को निदेश दिए गए कि कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु आवश्यक यंत्रों की जांच कराना सुनिश्चित करें। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, विकास शाखा पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, एलडीएम गोड्डा संजय नारायण, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित विभागों के सभी प्रधान एवं अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें