ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला निरीक्षण समिति ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, सौरिचकला बालगृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बाल कल्याण समिति अध्यक्षा कल्पना झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजकुमार शील ने भाग लिया। मौके पर संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखभाल) विकास चंद्र उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 एडवाइजरी का अनुपालन किया गया।
निरीक्षण समिति ने बालगृह में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, पोषण आहार, विशेष आहार, साफ सफाई, आवासीय सुविधा, चिकित्सीय सुविधा आदि का जायजा लिया।
तदुपरांत, संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी एवं संस्था के बाल पंजी, उपस्थिति पंजी, स्टाफ पंजी, आगंतुक पंजी एवं विभिन्न फाइलों की जांच की गयी।
निरीक्षण दल के साथ चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय कार्ड की जांच करते हुए टीकाकरण का जायजा लिया। मौसम के अनुकूल भोजन, पोषण, पेय पदार्थ, कपडे का उपयोग करने कहा। कोविड-19 के परिपेक्ष्य में समिति ने बच्चों को बाहरी लोग एवं अभिभावकों के संपर्क में आने से रोक जारी रखने कहा कि जब तक दवाई नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरतनी है। कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को सख्ती से अनुपालन करने के निदेश दिए।
जांचोपरांत निरीक्षण समिति के सदस्यों ने संस्था के सभी सदस्यों को क्रिसमस की बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें