ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज गरिमामयी उपस्थिति में रेडक्रॉस के चयनित सदस्यों के द्वारा अपने कर्तव्यनिष्ठा का शपथ लिया गया। विदित हो कि विगत 19 दिसम्बर को सम्पन्न रेडक्रॉस के जिला प्रबन्ध समिति के चुनाव द्वारा चयनित 12 कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुवार को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। बैठक में रेडक्रॉस के जिला इकाई उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने चयनित सदस्यों में से सुरजीत झा, सर्वजीत झा, समीर दुबे, मुकेश गाडिया, शेषमणि पांडेय, निरभ किशोर, मनोज कुमार पप्पु, मो0 तनवीर इरफ़ानी, मो0 शाहिद इकबाल,श्री सुनील साह, अमित राय एवं आशुतोष झा को शपथ दिलाया गया। बैठक में उक्त कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा अखिल कुमार झा, मनोज कुमार भारती, प्रदीप भगत, ज्ञान किशोर झा, मिथिलेश कुमार, सुभाष चन्द्र दास,मो0 इम्तियाज़ अहमद, हसन जमील, अमरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार दुबे एवं मो. इस्लाम शामिल थे। बैठक के अंत में उपायुक्त ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग मे ब्लड डोनेशन कैम्प, विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान, लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान, कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी सभी सदस्यों को बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें