Godda News: जिला कांग्रेस कमेटी ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित की



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :-आज दिनांक 28.12.2020 को जिला कांग्रेस कमिटी गोड्डा के द्वारा 136 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन की गया ।

जिला कांग्रेस कार्यालय से सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा आयोजित की गई इसमें कांग्रेस कार्यालय से शहीद स्तंभ तक कांग्रेस जनों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई ।

 इसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा पार्टी का झंडा फहराया गया ।

 कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के द्वारा देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय तक कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के योगदान को याद किया गया ।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप यादव के द्वारा किसान आंदोलन जो वर्तमान समय में पूरे देश में आयोजित हो रही है इसके प्रति केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया गया एवं अब कृषि क्षेत्र को भी पूंजी पतियों के हवाले करने की भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र पर प्रकाश डाला गया ।

 इन नेताओं के अलावा प्रदेश महासचिव श्रीमती बिंदु मंडल जी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के नीति एवं सिद्धांत के ऊपर प्रकाश डाला गया ।

इनके अलावा ब्रह्मदेव महतो, आलमगीर आलम, तापस घोषाल, विनय ठाकुर, रमेश मिश्रा, जगधारी झा, सुभाष झा माइकल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रांगण चौधरी, अकबर अली के द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया ।

 इसके पश्चात स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं फूल देकर सम्मानित किया गया इसमें प्रांगण चौधरी, नंदकिशोर मांझी, उमाकांत दास, विजय विद्रोही, सुभाष झा माइकल, गौस रब्बानी, शकील अहमद, अनंत भगत, सुदामा पांडे, अलाउद्दीन अंसारी, बिपिन बिहारी ठाकुर, रामप्रसाद साह, गौरी देवी, मोहम्मद हलीम भरत मंडल, सिकंदर मंडल, रोहिण, फनी मांझी, संध्या देवी, विनय पंडित एवं जग दात्री झा शामिल हैं ।इस कार्यक्रम के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब वृद्ध एवं मजदूर स्त्री,पुरुषों को 500 कंबल जिला कमेटी के द्वारा वितरित किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा एवं मंच संचालन जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा के द्वारा किया गया ।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति