ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में ग्राम समाचार प्रेस के माध्यम से अपील करते हुए महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा की एक साल पहले महागामा की महान जनता ने मुझपर भरोसा जताते हुए भरपूर स्नेह एवं आशीर्वाद देकर भारी मतों से जिताकर मुझे पहली बार अपनी आवाज़ बनाकर विधानसभा में भेजा। महागामा विधानसभा क्षेत्र के मेरे अपनों का यह कर्ज मेरे कंधों पर है। इस महान जनता का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य पाकर मैं ख़ुद को धनी समझती हुँ। आपने जो उत्तरदायित्व दिया है उसे पूर्ण तत्परता से एक कर्तव्य के रूप में अंगीकार करती हूँ।
मेरा एक ही ध्येय है महागामा का विकास और इसके लिए मुझे जो कुछ भी करना पड़े कभी भी अपनी जनता को निराश नहीं होने दूँगी।
हो सकता है कि कहीं कोई कमी रह गई हो, इसके लिए क्षमपरार्थी हुँ। लेकिन भरोसा दिलाती हुँ की आने वाले वर्षों आप हम सब मिलकर एक नए महागामा का निर्माण करेंगे।
बस आप सभी का स्नेह, प्यार, प्रेम एवं आशीर्वाद सदैव बना रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें