ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। संथाल परगना में 1जून 2021 से आर्थिक नाकेबंदी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र बाघमारा,माड़पा,मेघी गांव में बैनर लिए जन जागरण जागरूकता अभियान चला कर सरकार के प्रति अपने कई मुद्दों को लेकर नारेबाजी किया।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम का नेतृत्व सूर्यनारायण हाँसदा कर रहे है उन्होंने इस सिलसिले को लेकर कहा आदिवासियों के प्रति लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों के साथ आह्वान कर रहे हैं। वहीं संथाल परगना के वीर शहीद सिदो कान्हू के मूर्ति तोड़ने वालों का सीबीआई से जांच की मांग की।
पूरे संथाल परगना में इस आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए गांव गांव पहुंच कर सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है पोस्टर के बैनर तले कई मांगों को लेकर किया गया आह्वान। सिद्धू कान्हू से छेड़छाड़ करने वालों के ऊपर सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए। सिद्धू कान्ह से छेड़छाड़ करने वालों को फांसी की सजा दो। आदिवासी लड़की के दूसरी जाति में निकल के चले जाने के बाद उसका आदिवासी जाति के गिनती मेंं न रहे और मान्यता न मिले। आदिवासी लड़कियोंं का मुसलमानोंं से गैंगरेप करवाना बंद करो। सिद्धू कान्ह वंशज की हत्या, सिद्धू कान्हू मूर्ति तोड़ने वालो का CBI जांंच हो और देशद्रोह का मुकदमा चले। इन मागों को लेकर आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है।
-ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें