ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)।बड़ा सिमरा शहीद सिद्धो कान्हू प्रतिमा के सामने हाथ में तख्ती लिए स्लोगन से राजमहल परियोजना से प्रभावित गांव के आदिवासी नौजवान झारखंड सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे है।
हाथ में स्लोगन लिए नारे लगाकर सरकार को बताना चाहते हैं कि, हमारी भी गुहार, सुन लो सरकार। मामला झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिला स्थित राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खादान से नजदीक गांव भेरंडा,पाहाड़पुर,बाबूपुर,तालझारी का है।
बातचीत के दौरान परियोजना से नजदीक गांव के स्थानीय आदिवासी नौजवान ने बताया की राजमहल परियोजना को किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे। गांव के नजदीक खदान होने से कई मूलभूत सुविधाएं से परेशान। इस मामले को लेकर स्थानीय आदिवासी बेहद नाराज भी लग रहे है। उन लोगों ने यह भी बताया कि गांव के संगठन को तोड़ कर फर्जी मुकदमा से भी परेशान किया जा रहा है। और हमारी जमीन को प्रशासन और मैनेजमेंट मिल कर कब्जा करना चाहते हैं।
-ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)।
Mujhe bhi apke gram samacar me kam krna he sir
जवाब देंहटाएंKya ap mujhe join kijyega
Barhait, sahibganj 816102 mera number 9608047922