ग्राम समाचार महागामा ब्यूरो:- रिपोर्ट महागामा अंचल अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा में गत रात अज्ञात कारणों से घर की छत पर रखे धान की टाल में आग लगने से काफी धान नष्ट हो गया इस मौके पर त्वरित कार्रवाई करते अंचलाधिकारी महागामा अरविंद देवाशीष टोप्पो द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में 20 किलो चावल पहुंचाया गया एवं यह भी बताया गया की यथासंभव नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा वह पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।
मौके पर ग्राम पंचायत के मुखिया मैमूना खातून राजस्व कर्मचारी प्रकाश कुमार रोजगार सेवक समीम वार्ड सदस्य प्रमोद सा पंकज रविदास मोहम्मद जहांगीर की उपस्थिति थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें