ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्सा पहाड़ से चोरी किए गए जेसीबी को पाकुड़िया थाना प्रभारी द्वारा 10 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट शहर के पास मनसुबा मोड़ के पेट्रोल पंप से बरामद किया गया।उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी भगत का स्टोन क्रशर प्लांट पाकुड़िया के खक्सा पहाड़ पर स्थित है जिसे पिछले रात 11 दिसंबर 2020 को रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट होते हुए कोलकाता मुख्य सड़क से ले जा रहे थे। रोड रास्ता के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तुरंत तुरंत ट्रैस करते हुए रामपुरहाट के पास से बरामद किया गया। अज्ञात चोर भागने में सफल हुए।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें