ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी के तहत वित्तीय वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह द्वारा की गई। जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की के द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2020- 2021 के लिए पाकुड़ को 77 लाभुकों को लक्ष्य के विरूद्ध ऋण दिया जाना है 239 आवेदन पत्र बैंकों को ऑनलाइन भेजा जा चुका है इनमें से मात्र 19 आवेदनों पर बैंकों द्वारा सुनवाई की गई। चार आवेदनों को स्वीकृत कर अभ्यार्थियों को ऋण दिया गया जबकि 15 आवेदनों को रद्द कर दिया गया जिले में वर्तमान अवधि में 220 आवेदन बैंकों में लंबित पड़े हैं. उपायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को जरूरी निर्देश दिया कहा कि लंबित आवेदनों का निष्पादन में तेजी लाएं उन्होंने एलडीएम मनोज कुमार को इसकी नियमित मानिटरिंग करने को कहा हर हाल में लंबित आवेदनों को 20 दिसंबर तक निष्पादित करें इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें सभी बैंकों का प्रदर्शन काफी निराश जनक है इसमें अविलंब सुधार करें। सभी बैंकों में जिला मत्स्य कार्यालय/कृषि कार्यालय द्वारा आवेदन उपलब्ध कराया गया है. मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की, एलडीएम मनोज कुमार व संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत अन्य मौजूद थे।
Pakur News: पीएमईजीपी के लंबित आवेदनों को 20 दिसंबर तक करें निष्पादित: उपायुक्त
ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी के तहत वित्तीय वर्ष 2020- 21 के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह द्वारा की गई। जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की के द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2020- 2021 के लिए पाकुड़ को 77 लाभुकों को लक्ष्य के विरूद्ध ऋण दिया जाना है 239 आवेदन पत्र बैंकों को ऑनलाइन भेजा जा चुका है इनमें से मात्र 19 आवेदनों पर बैंकों द्वारा सुनवाई की गई। चार आवेदनों को स्वीकृत कर अभ्यार्थियों को ऋण दिया गया जबकि 15 आवेदनों को रद्द कर दिया गया जिले में वर्तमान अवधि में 220 आवेदन बैंकों में लंबित पड़े हैं. उपायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को जरूरी निर्देश दिया कहा कि लंबित आवेदनों का निष्पादन में तेजी लाएं उन्होंने एलडीएम मनोज कुमार को इसकी नियमित मानिटरिंग करने को कहा हर हाल में लंबित आवेदनों को 20 दिसंबर तक निष्पादित करें इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें सभी बैंकों का प्रदर्शन काफी निराश जनक है इसमें अविलंब सुधार करें। सभी बैंकों में जिला मत्स्य कार्यालय/कृषि कार्यालय द्वारा आवेदन उपलब्ध कराया गया है. मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी सुरेश तिर्की, एलडीएम मनोज कुमार व संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत अन्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें