ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड संसाधन केन्द्र सभागार में बुधवार को शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह की अध्यक्षता में बीआरपी एवं सीआरजी की विशेष बैठक आयोजित की गई । इस दौरान विद्यालयों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में शिशु गणना हेतु प्रपत्र का वितरण किया गया । इन प्रपत्रों को ठीक से कैसे भरना है इस बावत सबों को प्रशिक्षण भी दिया गया । अपने पोषक क्षेत्रों में बच्चा विद्यालय से बाहर नही रहे अतः उन सबों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । साथ ही प्रत्येक संकुल में शिक्षकों के साथ क्लस्टर रिसोर्स ग्रुप के साथ शैक्षणिक संवाद सुनिश्चित करने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया । मौके पर बी पी ओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी , बीआरपी मु हसनत मोल्ला , संचय रविदास , आइनुल हक , किशोर दत्ता , शिवनारायण भगत , बिमल कु पान , प्रदीप कु पाल , एरियल मुर्मू आदि अन्य उपस्थित थे.
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें