ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया पश्चिम बंगाल के नलहट्टी निवासी सह समाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार साह अपने साइकिल से अयोध्या जाने के दौरान गुरूवार सुबह पाकुड़िया पहुंचे । जहाँ समाजिक कार्यकर्ता अंकीत भगत पृथ्वीराज चौहान, विजय भगत, विश्व हिन्दू परिषद अंचल मंत्री संतोष कुमार के अलावे दर्जनो राम भक्तों ने सुबोध कुमार साह का जोरदार स्वागत किया। साथ ही साइकिल यात्रा कर रहे युवक के साथ खरोनी तक साथ गये । सुबोध कुमार साह रात्री विश्राम देवघर में करेंगे। गौरतलव हो कि बंगाल के नलहटी निवासी सुबोध कुमार साह बंगाल के पवित्र माटी और नलहटी राम मंदिर की माटी लेकर साइकिल से अयोध्या पहुच पर । अयोध्या राम जन्म भूमि मैं भगवान राम की पूजा कर पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश पर कोरोना महामारी पर विजय पाने और पश्चिम बंगाल के हिंदू जनमानस को बचाने को लेकर प्रार्थना करेंगे । यात्रा पर निकले सुबोध कुमार ने बंगाल औय झारखंड के मुख्यमंत्री से साथ साथ तमाम राजनीतिक कारकर्ता, हिन्दु संगठन , बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ता से अपील किया है कि उन्हे सुरक्षा के साथ साथ सहतोग प्रदान किया जाय । ताकी वे अपनी यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न कर सके।
ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें