ग्राम समाचार, पाकुड़।पुलिस अधीक्षक पाकुड़ मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार शनिवार शाम को पाकुड़िया डाकबंगला चौक सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में थाना प्रभारी मदन कुमार, ए एसआई बिरसा टूटी , सतेंद्र यादव, अरूण कुमार दूवे एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की , झोला , समान आदि की सघन जांच की गई । साथ ही लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं तलवा एवं पाकुड़िया बस स्टैंड में भी आने जाने वाले वाहनों के डिक्की , सीट के नीचे आदि की सघन जांच की गई । अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप देखा गया । लोग जांच से बचने हेतु रास्ता बदलकर भागते नजर आए।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें