ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया प्रखंड के कालाजार प्रभावित गांवों में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कालाजार खोज अभियान चलाया जा रहा है । उपरोक्त जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक संजय मुर्मू ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला से कालाजार प्रभावित चार गांव विजयपुर , चिरुडीह , बिचपहाडी और राधानगर का चयन किया गया है । अभियान के तहत आज चिरुडीह गांव कालाजार, मलेरिया के संदिग्ध रोगी को खोज किया गया। श्री मुर्मू ने बताया कि इन्हीं चार गांवों में पिछले वर्ष 6 रोगियों की पहचान कर उनका पूर्ण ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया था । साथ ही पीड़ित को सरकार द्वारा निर्धारित श्रमदान क्षति पूर्ति राशि 6600 रुपये भी दिया गया था । श्री मुर्मू ने इसके बचाव हेतु पूरे वदन का कपड़ा पहनने , सोने से पूर्व मच्छडदानी का प्रयोग करने तथा अपने घरों के सभी कमरों में कीटनाशी का छिड़काव कराने की अपील की है । उन्होंने बताया कि साल में दो बार छिड़काव कार्य संबंधित गांवों में किया जाता है ।खोज कार्यक्रम एमपीडब्ल्यू रविन्द्र मुर्मू, अंकित हेमबरम,सहिया रासमुनी मरांडी द्वारा किया गया।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें