Pakur News: उपायुक्त ने किया जिला स्थापना समिति की बैठक


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला स्थापना समिति की बैठक की। बैठक में सेवा संपुष्टी एवं एमएसीपी के लाभ दिए जाने को लेकर विभिन्न कर्मियों के आवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों के सेवा से संबंधित विस्तृत जानकारी स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन से प्राप्त की। साथ ही सेवा संपुष्टी एवं एमएसीपी को लेकर तय प्रावधान अनुसार आहर्ता की क्रमवार समीक्षा की। बैठक में कुल 12 कर्मियों की सेवा संपुष्टी पर चर्चा की गई। जिसमें 11 कर्मियों की सेवा संपुष्टी की समिति ने सहमति दी जबकि एक कर्मी की सेवा संपुष्टी के निर्णय को स्थगित कर दिया गया इस बाबत जिला स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। वहीं, बैठक में 24 कर्मियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ देने के लिए भी विस्तार से चर्चा उपायुक्त के द्वारा किया गया। जहां समिति द्वारा 12 कर्मियों को प्रथम एम.ए.सी.पी का, दो कर्मियों को द्वितीय एम.ए.सी.पी. का एवं दस कर्मियों को तीसरे एम.ए.सी.पी. का लाभ देने का निर्णय लिया गया जिला स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन को इस बाबत जरूरी निर्देश दिया गया। इससे पूर्व, लिपिकों की वरीयता/ कोटी क्रम सूची को लेकर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने लिपिकों की वरीयता/ कोटी क्रम की सूची का अंतिम प्रकाशन करने का स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिया। साथ ही, संविदा पर निलाम पत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी समिति सदस्यों के साथ चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह एसडीओ प्रभात कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति