ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया बागजोबड़ा तीखी पूल में एक चार पहिया बोलेरो पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर बैरियर के मदद से पुल से गिरते गिरते बाल-बाल बचा। पिछले दिन भी ऐसी कई घटना उस पुल में हुई है। अगर समय रहते पुल के दोनों साइड डायवर्शन (बंपर) नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में ऐसी कई घटना घट सकती है। बरहाल प्रशासन वाहन को अपने कब्जे में लेकर चौकीदारों के देखरेख में घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त कर दिया है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें