ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा सोमवार को थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड पचईबेड़ा के समीप ऑप्टिकल फाइबर केबल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे तीन जेसीबी को डीटीओ ने जप्त कर अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीटीओ संतोष कुमार गर्ग पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर आ रहे थे। पचईबेड़ा के समीप ऑप्टिकल फाइबर का कार्य कर रहे जेसीबी संख्या जेएच 16 ओ 0652, डब्लू बी 51 ए 7396 एवं एक बिना नम्बर के कुल तीन जेसीबी को आवश्यक कागजात के अभाव पर थाना को सुदुर्प कर दिया। इस बाबत दुरभाष पर सम्पर्क करने पर डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि वाहन चालकों और वहाँ कार्य कर रहे लोगों से कागजात की मांग की गई। कागजात के जाँच करने पर टैक्स फेल पाया गया। ससमय टैक्स जमा नहीं होने की स्थिति में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल जप्त तीनों जेसीबी को अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
Pakur News: अमड़ापाड़ा डीटीओ ने तीन जेसीबी को जप्त कर अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया।
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा सोमवार को थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड पचईबेड़ा के समीप ऑप्टिकल फाइबर केबल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे तीन जेसीबी को डीटीओ ने जप्त कर अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीटीओ संतोष कुमार गर्ग पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर आ रहे थे। पचईबेड़ा के समीप ऑप्टिकल फाइबर का कार्य कर रहे जेसीबी संख्या जेएच 16 ओ 0652, डब्लू बी 51 ए 7396 एवं एक बिना नम्बर के कुल तीन जेसीबी को आवश्यक कागजात के अभाव पर थाना को सुदुर्प कर दिया। इस बाबत दुरभाष पर सम्पर्क करने पर डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि वाहन चालकों और वहाँ कार्य कर रहे लोगों से कागजात की मांग की गई। कागजात के जाँच करने पर टैक्स फेल पाया गया। ससमय टैक्स जमा नहीं होने की स्थिति में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फिलहाल जप्त तीनों जेसीबी को अमड़ापाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें