ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़/पुलिस उपाधीक्षक, मु0,/ परिचारी प्रवर/सभी पुलिस निरीक्षक प्रभाग/ सभी थाना ओपी प्रभारी एंव सभी शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ उपस्थित हुए।। पुलिस अधीक्षक, पाकुड द्वारा क्रमानुसार सभी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि कोविड19 से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।। इसके अलावे बीजीआर कम्पनी द्वारा कोयला के परिवहन के दौरान हो रही चोरी को पूर्णतः बंद कराने एंव कोयला विचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना के फिरारियो का भौतिक सत्यापन करने, सूचना अधिकारी,मानवाधिकार, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, माननीय न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने, अवैध बालू की ढुलाई पर पूर्णतः रोक लगाने एंव ट्वीटर में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगन्तु से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
Pakur News: पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा का हुआ आयोजन।
ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़/पुलिस उपाधीक्षक, मु0,/ परिचारी प्रवर/सभी पुलिस निरीक्षक प्रभाग/ सभी थाना ओपी प्रभारी एंव सभी शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ उपस्थित हुए।। पुलिस अधीक्षक, पाकुड द्वारा क्रमानुसार सभी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि कोविड19 से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।। इसके अलावे बीजीआर कम्पनी द्वारा कोयला के परिवहन के दौरान हो रही चोरी को पूर्णतः बंद कराने एंव कोयला विचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना के फिरारियो का भौतिक सत्यापन करने, सूचना अधिकारी,मानवाधिकार, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, माननीय न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने, अवैध बालू की ढुलाई पर पूर्णतः रोक लगाने एंव ट्वीटर में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगन्तु से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें