ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड में बुधवार को बंगाली समुदायों द्वारा आयोजित अन्नपूर्णा देबी की पूजा अर्चना धूमधाम से सम्पन्न हुई ।इस अवसर पर माता अन्नपूर्णा देबी की भब्य प्रतिमा स्थापित की गई थी जहां सुबह से ही पूजा हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । इस अवसर पर देवी को नए चावल का भोग बनाकर अर्पित किया जाता है । इसके उपरांत ही लोबान पर्व की शुरुवात हो जाती है । लोग घरों में नए चावल से बने पकवान के अलावे मौसमी शब्जी मछली आदि बनाकर परिजनों को आमंत्रित करते हैं । सबों के साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण करते हैं । इधर लोबान पर्व को लेकर में फलों के साथ साथ मछलियों के भाव में बुधवार को काफी तेजी देखी गई।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें