ग्राम समाचार, पाकुड़। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार रविवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी सुरेश सिंह एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया । वहीं राजपोखर हॉट पाड़ा एवं पाकुड़िया डाक बंगला मोड में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई । पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी । इधर जांच अभियान से चालकों के बीच हड़कंप देखा गया।
ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें