ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया प्रखंड कोंग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी नाना बाबा की अध्यक्षता में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया।अध्यक्ष श्री अंसारी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी बिल के विरुद्ध किसानों के समर्थन में यह धरना दिया गया । इस दौरान विधानसभा प्रभारी राजकुमार भगत , वरिष्ठ नेता देवीलाल मुर्मू ,सचिव मो कमालुद्दीन , मो मुबारक अंसारी आदि अन्य ने सरकार द्वारा लाये गये इस बिल को काला कानून बताते हुए अविलंब तीनो बिलों को वापस लेने की मांग की गई । मौके पर कमाल अंसारी , सत्तार शेख , मोजेम्मिल अंसारी , नकुल राय , मकबूल अंसारी , दूरबीन हांसदा सहित दर्जनों कोंग्रेसी नेता उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें