Pakur News: मुख्य निर्वचन पदाधिकारी झारखंड के रवि कुमार ने वीडियो संवाद के माध्यम से की समीक्षा


ग्राम समाचार, पाकुड़। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बुधवार को वीडियो संवाद के माध्यम से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने विशेष अभियान के तहत प्राप्त सभी प्रपत्रों की ईआरओ – नेट पर इंट्री की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को इस पर ध्यान देने को कहा कहा कि जो भी प्रपत्र आवेदन विशेष शिविरों में प्राप्त हुए है उसका इंट्री शत प्रतिशत करें ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा उन्होंने जनसंख्या अनुपात एवं लिंग अनुपात को ध्यान में रख छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए विशेष फोकस करने का निर्देश दिया कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी मानीटरिंग की जा रही है उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ईआरओ को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया महिला एवं दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय के तहत काम करने को कहा. उन्होंने निर्वाचन संबंधित प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने ईआरओ – नेट में डीएसई, लोजिकल एरर, जेंडर रेसिओ, ईपी रेसिवों में लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक सुधार करने का निर्देश निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों को दिया वीडियो संवाद में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा सह एसडीओ प्रभात कुमार, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह एसी राधेश्याम प्रसाद, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर रविंद्र चौधरी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति