ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड कोंग्रेस कमिटी का एक शिष्टमंडल बुधवार को वरिष्ठ कोंग्रेसी देवीलाल मुर्मू के नेतृत्व में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से रांची में मिला । उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी कमाल अंसारी ने बताया कि शिष्यमंडल में शामिल विधानसभा प्रभारी राजकुमार भगत , देवीलाल मुर्मू आदि अन्य ने मंत्री से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं जैसे सड़क , पुल , ड्रेनेज जैसी समस्याओं से अवगत कराकर इसके समाधान की मांग की । जिसपर मंत्री श्री आलम ने समस्याओं के अविलंब समाधान का आश्वाशन दिया । शिष्टमंडल द्वारा उन्हें महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण हेतु भी आमंत्रित किया गया।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें