ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड भर में विगत कुछ दिनों से सर्द हवाओं के साथ कनकनी में खासी बढ़ोत्तरी महसूस की जा रही है । ठंढ़ से पारा लगातार गिरता जा रहा है । खासकर पहाड़ों में रहनेवाले पहाड़िया जनो सहित गरीब गुरबों के लिये यह ठंढ़ बेहद कष्टदायक साबित हो रही है । लॉक डाउन की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे अधिकांश मजदूर किसान गर्म कपड़ों की तंगी झेल रहे हैं । इधर भीषण ठंढ़ के मद्देनजर अंचलाधिकारी पाकुडिया मिथिलेश कु चौधरी की ओर से रविवार रात्रि से चौक चौराहों पर लोगों को ठंढ़ से बचाने हेतु अलाव का इंतजाम शुरू करवाया गया है जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है । हालांकि ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी चौक चौराहों में अलाव के इंतजाम की मांग की है । वहीं भीषण ठंढ़ को देखते हुए गरीबों ने सरकार से कंबल उपलब्ध कराने की भी मांग की है ताकि हाड़ कंपाती ठंढ़ से उनकी रक्षा हो सके।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें