Pakur News: पाकुड़िया चल चिकित्सा वाहन के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया गया बीमारों का ईलाज.


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र तालवा ,धावाडंगाल , सलगापाड़ा आदि अन्य  गांवों में बुधवार को सरकार के चल चिकित्सा वाहन द्वारा  गांवों के बीमार लोगों  का जांचोपरांत  ईलाज किया गया ।  साथ ही उन लोगों के  बीच जरूरी दवाओं का मुफ्त  वितरण भी  किया गया । चल चिकित्सा वाहन में मौजूद  डॉक्टर स्टीफन मुरमु अपने सहयोगी एएनएम रेशमा कुमारी के साथ दर्जनो गरीब जरूरतमंद रोगियों का  इलाज किया । साथ ही उन्हें बेहतर  चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही सुई  एवं दवा देकर इसे समय पर लेने का सुझाव दिया । मौके पर डॉ  स्टीफन मुरमु ने बताया कि बदलते  मौसम व अचानक बढ़ी ठंढ़  के कारण गांवों में लोग  बुखार और बदन दर्द ,सर दर्द , टाइफाइड, मलेरिया , सर्दी , खाँसी  से पीड़ित पाये गए  । जानकारी का अभाव , दूरी , गरीबी , पैसे की कमी  होने के कारण  ये लाचार बीमार ब्यक्ति  डॉक्टर के पास नहीं जा पाते हैं ।  इसीलिए सरकार की चलाई गई  योजना चल चिकित्सा वाहन के द्वारा हम नियमित रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनका  इलाज करते हैं । इधर मुफ्त डॉक्टरी ईलाज , परामर्श और दवा पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई । बाद में वाहन अगले गांव की ओर ईलाज हेतु रवाना हो गया।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति