ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट। आज सुबह पंजवारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बताया जाता है कि आज गुरुवार सुबह क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ पुल के पास एक कार सवार शराब तस्कर को पकड़ा गया।
जिसके पास से 136 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पंजवारा थानाप्रभारी मुरलीधर साह को माराटिकर गोविंदपुर ग्रामीण मार्ग के माध्यम से झारखंड से अवैध शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई ओर ए एस आई मुकेश कुमार सिंह ने गश्ती दल के साथ विक्रमपुर की ओर रवाना हो गए और कार सवार को गाड़ी रोकने का इशारा दिया इसके बाद कार सवार उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तार हुए तस्कर की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव निवासी 22 वर्षीय पुत्र दौलत कुमार, पेसर- कैलाश कुमार सिंह के रूप में हुई हैं। पुलिस ने मौके पर कार सवार के साथ-साथ लाल रंग की इंडिका कार को भी जप्त कर लिया। पुलिस को रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 मिली के 133 बोतल और इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 मिली के 3 बोतल बरामद किया इस प्रकार कुल 50. 625 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें