ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट:
धोरैया थाना क्षेत्र के रणगाँव से धोरैया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय ने छापेमारी कर सरकारी चावल के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये छह माह से फरार आरोपी मेघो साह, पिता ठाकुर साह को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत मे भेज दिया।
आरोपी को सरकारी चावल के साथ रणगाँव पंचायत के सरवा गांव के ग्रामीणों ने पकड़ा था। लेकिन ग्रामीणों को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया था और तब से आरोपी पुलीस के लिए सर दर्द बना हुआ था । बार बार छापेमारी के बावजूद आरोपी पुलीस के गिरफ्त में नहीं आ रहा था।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें