ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत एक घायल पंजवारा के बगल में झारखंड के डुमरिया और खटनईके बीच गोखा पुल के पास बोलेरो और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में एक की मौत और दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए गुड्डा अस्पताल ले जाया गया ।
मृतक की पहचान रणगाँव विछोतिया के संतु यादव पिता रमुनि यादव दूसरा जो घायल है उपेंद्र यादव पिता विजय यादव के रूप में हुईमोटरसाइकिल सवार गोंड्डा से पंजवारा की तरफ अपना घर लौट रहा था और विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से टक्कर में हुई ।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार,संवाददाता, पंजवारा, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें