ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट, बांका।
नीलामी की सूचना मिलते ही थाना में गाड़ी देखने वालों की भीड़ लगने लगी । पजवारा थाना में तीन मोटर साइकिल और दो स्कॉरपियो की 21 दिस्मबर को नीलामी होनी है।
जिसकी सूचना मिलते ही लोग गाड़ी देखने के लीये लोग जमा होने लगे ।जिसके लिये आवेदन और अग्रीम 10% राशि 19 दिसम्बर तक उत्पाद विभाग में जमा होगा। मालूम हो कि 7 दिस्मबर को ग्राम समाचार में प्रेषित किया गया था कि पंजवारा थाना में नीलामी के अभाव में लाखो की गाड़ी सड़ रही है।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार पंजवारा संवाददाता, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें