ग्राम समाचार, धोरैया,बांका। धोरैया प्रखंड के रणगाँव पचायत मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर रणगांव पंचायत के मोटंगा गांव के प्रोन्नत मध्य विद्यालय मोटंगा में किसान सलाहकार विनोद आलोक एवं मुकेश कुमार के नेतृत्व में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
किसान चौपाल में रवि फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बीज उपचारित कर खेतों में लगाने की सलाह दी गई और धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करा कर लाभ उठाने की अपील की गई। किसान चौपाल में रणगांव पंचायत के महेश प्रसाद कांति सुरेंद्र मंडल श्रीकांत मंडल राकेश कुमार और बहुत सारे किसान उपस्थित थे ।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार, पंजवारा, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें