ग्राम समाचार,पंजवारा, बाराहाट।
नीलामी के अभाव में लाखों की गाड़ी पंजवारा थाना में सड़ रहा है। अगर बांका पुलिस प्रशासन इस संबंध में थोड़ा सा ध्यान दे, तो लाखों की गाड़ी का नीलामी करवा कर लाखों की गाड़ी को सड़ने से बचाया जा सकता है और सरकारी कोष में भी कुछ वृद्धि हो सकता है।
कानूनी प्रक्रिया की उदासीनता के चलते और थाना में जगह नहीं रहने के कारण रखरखाव की भी समस्या हो जाती है। अधिकाशतः देखा जा रहा है कि पंजवारा ही नहीं अपितु जिले के सभी थानों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम संख्या में गाड़ी सड़ रही हैं।
बताया जाता है कि पंजवारा थाना क्षेत्र में अलग अलग अपराधों तथा लावारिस अवस्था में बरामद एवं जब्त की गई यह गाड़ियां हैं। इन वाहनों का उचित रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है ओर यही कारण है कि ये बेशकीमती गाड़ियां सड़ रही हैं। इन वाहनों की स्थिति देखकर लगता है कि कबाड़ में भी बिकने के लायक नहीं रह गए।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें