ग्राम समाचार, पथरगामाः- गुरुवार की रात्रि 8:30 बजे तरडीहां मोड़ स्थित पथरगामा निवासी मिथुन कुमार भगत की मां तारा ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई।आग पार्ट्स दुकान के पीछे की गोदाम में लगी थी जहां मोटरसाइकिल, स्कूटर की टायर, सौकर आयल, मोबिल ऑयल आदि का भंडारण किया गया था।मिथुन कुमार भगत ने बताया कि रोजाना की तरह संध्या 7:30 बजे दुकान को बंद कर घर लौट गया था।अभी रात्रि के 8:30 ही बजे थी कि आसपास के कुछ लोग आकर उसे जगा कर बताया कि तुम्हारे दुकान में आग लग गई है।कटरा खुलकर दुकान खोला गया कब तब बस तू ही स्थिति साफ हुई।आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका।अगलगी की सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।गोड्डा से दमकल मंगाया गया परंतु उसमें पानी कम होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका फिर जब तक दूसरा दमकल आकर आग पर काबू पाता तब तक लगभग ₹1000000 की संपत्ति जलकर खाक हो गई।मालूम हो कि इस ऑटो पार्ट्स की दुकान का इंश्योरेंस नहीं कराया गया था।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें