Pathargama News: 21 दिसंबर से उत्तराधिकारी नामांतरण हेतु कैंप लगाया जाएगा



ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा अंचलाधिकारी राजू कमल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार 21 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 तक सभी राजस्व हल्का से संबंधित पंचायत भवन में कैंप लगाकर उत्तराधिकारी नामांतरण का कार्य किया जाएगा।21 दिसंबर को हल्का संख्या 5 का कैंप महेश लिट्टी के पंचायत भवन में तथा हल्का संख्या 6 का कैंप कोरका घाट पंचायत भवन में लगेगा। 22 दिसंबर को हल्का संख्या 7 का चिलरा के पंचायत भवन में तथा हल्का संख्या 8 का कैंप लखन पहाड़ी के पंचायत भवन में लगाया जाएगा।23 दिसंबर को हल्का संख्या 9 का कैंप पंचायत भवन पथरगामा में लगेगा।जमाबंदी रैयतों का वंशावली के आधार पर जमाबंदी धारित के आश्रितों का सत्यापन हेतु लगने वाले कैंप में कर्मचारी राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम प्रधान मुखिया पंचायत समिति वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहेंगे।इन लगने वाले कैंपों का अनुश्रवण परीक्ष्यमान उप समाहर्ता गौतम कुमार करेंगे।बताया गया कि पंजी ।। में अंकित अधिकांश जमाबंदी रैयत ओं की मृत्यु काफी पूर्व हो चुकी है एवं उत्तराधिकारी नामांतरण ना होने के फलस्वरूप अभी भी जमाबंदी मृत रैयतों के नाम से ही कायम है।ऐसे में उक्त जमाबंदी रैयत के उत्तराधिकारीयों को वंशावली के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में वर्तमान उत्तराधिकारियों को सही तरीके से उन तक लाभ नहीं पहुंच पाता है।

  -ःअमन राज, पथरगामाः-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति