ग्राम समाचार, पथरगामाः- अनलॉक डाउन- 5 के बंदिस 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी की प्रतिबद्धता को केंद्र सरकार के द्वारा सख्ती से लागू किया गया है।जिसके चलते आज भी स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।कई शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है।परंतु इसके विपरीत पथरगामा में चल रहे निजी कोचिंग सेंटर मैं खुलेआम 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है।पथरगामा में लगभग दर्जनभर कोचिंग सेंटर खुलेआम चल रहे हैं।चल रहे इन कोचिंग सेंटरों में एक बैच में कम से कम 50 छात्र छात्राएं पढ़ाई करते हैं।इन कोचिंग क्लास रूम में न तो दो गज की दूरी मेंटेन की जाती है और ना ही किसी के विद्यार्थी के चेहरे पर मास्क रहता है।कोचिंग संचालकों द्वारा धन उपार्जन के चक्कर में कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को दरकिनार कर दिया गया है।गाहे-बगाहे पुलिसकर्मियों द्वारा बिना मास्क के मोटरसाइकिल चलाने वालों से जुर्माना वसूला जाता है।ऐसा लगता है जैसे अकेला मोटरसाइकिल पर चलने वाला मोटरसाइकिल सवार करोना को ढो रहा हो।ऐसे में लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है कि जहां बंदिशों का खुला मजाक उड़ाया जा रहा है वहां देखने वाला कोई नहीं है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें