ग्राम समाचार, पथरगामा:- पथरगामा प्रखंड के चंडीचक गांव में अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगाए गए मोबाइल स्वास्थ्य शिविर में 90 से भी ज्यादा लोगों का मुफ्त चेकअप किया गया। स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्ग के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी अपना इलाज कराने पहुंचे थे। बदलते मौसम की वजह से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे बुखार और सर्दी-खांसी जैसे बीमारी का इलाज कराने पहुंचे। जबकि कई बुजुर्ग घुटने में दर्द और ब्लडप्रेसर जैसी बीमारियां की समस्या से ग्रसित पाए गए। डॉक्टरी जांच के बाद अदाणी फाउंडेशन की ओर से मुफ्त दवा भी वितरण किया गया। अदाणी फाउंडेशन जिले के सुदूर गांवों में घुम-घुम कर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है जिसमें डॉक्टरी जांच के अलावा दवा वितरण और कई छोटे-मोटे जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
-ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें