ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में बीजीआरई आई कार्यालय गोड्डा से प्राप्त सरसों बीज का वितरण जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार बख्शी के द्वारा किया गया।प्रति लाभुक 4 किलो के हिसाब से 375 लाभुकों के बीच 15 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल पंडित, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार, कापरी प्रखंड पौधा संरक्षण प्रभारी, मां योगिनी महिला विकास संघ के अध्यक्ष गुड़िया देवी, बीएलएफसी सुरैया सहित जेएसएलपीएस के तमाम कर्मी मौजूद थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें